दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Gaming YouTube channel Kaise start kare 2022 में हम बताने वाले हैं.

दोस्तों जैसे कि आप जानते होंगे कि यूट्यूब दुनिया का Second largest search engine है जहाँ आपको हर प्रकार की वीडियो देखने को मिलता है वहीं कुछ लोग यूट्यूब का इस्तेमाल  entertainment करने के लिए करते  हैं तो कुछ लोग सीखने के लिए करते हैं. और कुछ लोग यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर पैसे कमाने के लिए करते हैं. 

दोस्तों यूट्यूब में कई अलग-अलग प्रकार की Category होती है जिसमें से एक gaming category है जिसमें लोग games खेल खेल कर यूट्यूब पर upload करते हैं. यह gaming industry बहुत बड़ी  Industry है. 

और आजकल हर एक व्यक्ति games का दीवाना है. इसी चीज का फायदा उठाकर लोग यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर और गेम खेल कर  खूब सारे पैसे कमा रहे हैं.

तो आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा कि Gaming YouTube channel Kaise start karen 2022 और Gaming YouTube channel se paise Kaise kamaye 2022

Gaming YouTube Channel कैसे बनाये

दोस्तों अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है तो अपना एक YouTube channel बनाकर और उस पर  gaming के वीडियो  upload करके पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपके चैनल में अच्छे खासे  subscribers हो जाते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं. Gaming YouTube channel create करने के लिए नीचे स्टेप बताए गए हैं उसको follow करके आप अपना channel create कर सकते हैं.

Step 1 – Gaming YouTube channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Gmail ID बनाना जरूरी है  जो सिर्फ आपके gaming YouTube channel के लिए होगा

Step 2 – अगर आप मोबाइल फोन में अकाउंट क्रिएट कर रहे होंगे तो  आप अपने फोन की Chrome ब्राउजर में जाना है और  www.youtube.com खोलना है. इस  page को Desktop site में Open करना है. अगर आपको  desktop site में  open करने नहीं आता तो मैं बता दूं ऊपर जो three dot दिख रहा है उसमें क्लिक करना है और नीचे अब देख सकते हैं  desktop site लिखा हुआ है यहां पर tick लगा देना है. बस आपका page desktop site में खुल  जाएगा.

Step 3 –  अब Right side के कोने में Sign in दिख रहा होगा. वहां click करके आपको Gmail ID से login होना है. Login होने के बाद आपकी Gmail ID का icon पर click करना है उसके बाद आपको Create a Channel लिखा हुआ दिखेगा उसमें click करना है.

Step 4 – उसके बाद Get started पर क्लिक करना है अगर आपका जिस नाम से Gmail ID बना है, उसी नाम से यूट्यूब चैनल का नाम रखना चाहते हैं तो Use your name पर क्लिक कर दीजिए, लेकिन अगर आप किसी और नाम से यूट्यूब चैनल का नाम रखना चाहते हैं तो Use a custom name पर क्लिक कीजिए. और जो भी नाम रखना चाहते हैं वह नाम टाइप करके Next कर दीजिए. बस आपका YouTube channel create हो जाएगा.

Step 5 – उसके बाद ऊपर अपने चैनल का logo डाल दीजिए या फिर इससे आप बाद में भी डाल सकते हैं  फिर नीचे आपके चैनल के बारे में लिख कर के Save and continue  पर क्लिक कर दीजिए. बस आपका Channel successfully create हो चुका है. अब आप गेमिंग वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

Gaming YouTube channel स्टार्ट करने के लिए जरूरी चीजें 

  • एंड्राइड फोन
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • अच्छा साउंड क्वालिटी वाला हेडफोन
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • माइक्रोफोन / Mic

Top 10 Gaming YouTube Channel in India 2021

Srl No.Youtube Channel NameChannel Owner NameSubscribers
1Total GamingAjay (Ajju Bhai)24M
2Techno GamerzUjjwal Chaurasia16M
3Dynamo GamingAditya Deepak Sawant9.5M
4CarryisliveAjay Nagar9M
5Desi GamersAmit Sharma10M
6A_S GamingSahil Rana10.8M
7MortaLNaman Mathur6.4M
8Lokesh Gamer Lokesh Raj9.6M
9Two side gamer Ritik Jain and Jash Dhoka7.5M
10Gyan GamingSujan Ankit9.5M

दोस्तों यह फिलहाल के Top 10  इंडिया के Gaming  YouTube channel  हैं.

Gaming YouTube Channel के लिए Top Games :-

दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि Gaming industry बहुत बड़ा  Industry है. बहुत सारे Game Developer रोजाना गेम बनाते रहते हैं और लोगों तक पहुंचाते रहते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही गेम लोगों को पसंद आती है. तो आज हम ऐसे ही 3 लोकप्रिय गेम के बारे में बताएं हैं जोकि बहुत प्रचलित है और बहुत सारे YouTubers उसी गेम का वीडियो बनाकर यूट्यूब में डाल कर के खूब सारे पैसे कमा रहे हैं. लेकिन अगर आपको इन गेम के अलावा कोई दूसरा गेम पसंद है तो वह गेम को भी आप खेल करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं

हम आपको वह तीन गेम के बारे में बताने वाले हैं जो इंडिया के Top Gaming Youtuber अपने चैनल पर खेलते हैं.

PUBG (Players unknown battle ground)

दोस्तों यह एक ऐसा गेम है जो दुनिया के हर एक Game Lover यह गेम का दीवाना है. आप भी यह गेम को कभी ना कभी खेले होंगे या फिर यूट्यूब में वीडियो देखे होंगे.

दोस्तों अगर आपको PUBG अच्छी तरह से खेलना आता है तो आप PUBG गेम को लेकर के नया यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं क्योंकि पब्जी गेम  को देखने वाला दशकों की संख्या काफी अधिक है.

आप अपना गेमिंग यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें PUBG का Gameplay अपलोड  कर सकते हैं जिस पर बहुत अच्छे Views आते भी हैं.

यह गेम को अपलोड करने के साथ-साथ आप live streaming भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको PUBG गेम का  Pro player होना आवश्यक है तभी आपका चैनल grow करेगा.

Garena Free Fire

Free fire भी एक काफी अच्छा गेम है और बहुत लोकप्रिय भी है जिसे पूरी दुनिया में लोगों को काफी  पसंद किया जाता है. इस गेम का साइज काफी कम है जिसके चलते एंड्राइड यूजर इस गेम को बिना किसी परेशानी के आसानी से खेल सकते हैं. 

हमने आपको जो  इंडिया के  top 10 gaming YouTube channel के लिस्ट में  जो पहले नंबर पर चैनल है  Total Gaming. वह यही गेम को खेल करके अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड करते हैं और महीने के लाखों रुपए  कमाते हैं. इसी तरह आप भी इस गेम का Gameplay डाल सकते हैं और Live Stream भी कर सकते हैं.

GTA 5 (Grand Theft Auto 5)

दोस्तों GTA 5 काफी लोकप्रिय गेम है. यह गेम 2013 में लांच हुआ था और आज तक इस गेम का लोकप्रियता खत्म नहीं हुई है. आज भी बड़े-बड़े Youtuber इस गेम को खेल करके यूट्यूब में अपलोड करते हैं और Views Millions में भी उस भी आते हैं.

हमने जो इंडिया के Top 10 Gaming YouTube channel के लिस्ट में नाम बताए हैं. उस लिस्ट में दूसरे नंबर में जो चैनल है Techno gamerz, यह चैनल GTA 5 के Gameplay के लिए काफी लोकप्रिय है.

उस चैनल के Owner Ujjwal Chaurasia अपने चैनल पर रोजाना GTA 5 की gameplay अपलोड करते रहते हैं, जिनके हर वीडियो पर करोड़ों Views आते हैं. तो दोस्तों इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि GTA 5 की लोकप्रियता कितना है.

लेकिन यह गेम कंप्यूटर और प्लेस्टेशन में केवल खेला जा सकता है. और कंप्यूटर भी Gaming computer होना चाहिए. क्योंकि यह गेम हाई ग्राफिक के साथ-साथ साइज में भी काफी बड़ी है. 

Gaming Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि  गेम से पैसे कैसे कमाए.  दोस्तों आपको बता दें कि गेमिंग चैनल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन आज हम आपको कुछ फायदेमंद और रियल तरीके के बारे में बताने वाले हैं.

गेमिंग युटुब चैनल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब होना आवश्यक है क्योंकि  आपके चैनल में जितना अधिक सब्सक्राइबर्स होगा उतना अधिक पैसे कमाने का रास्ता खुलेंगे.

दोस्तों गेमिंग युटुब चैनल से पैसे कमाने के तरीके नीचे दिए गए हैं

.गूगल ऐडसेंस लगा कर

 दोस्तों गूगल ऐडसेंस लगाने के लिए आपको यूट्यूब के क्रिएट एरिया को पूरा करना पड़ेगा .

उसके बाद गेमिंग चैनल को मेटाइज करके गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं.  नीचे यूट्यूब के क्राइटेरिया दिए गए हैं

YouTube criteria

 Subscribers  : 1000

 Watch time : 4000 hour

दोस्तों आपके चैनल पर  गूगल एड्स लगाने से पहले यूट्यूब के  इस ग्रेट एरिया को पूरा करना होता है जिसके लिए आपको 1 साल का समय दिया जाता है.  1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वॉच टाइम पूरा कर लेते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा. इसके बाद आपके चैनल और गूगल एड्स को आपस में लिंक करना होता है  इसके बाद आप अपनी सारी वीडियो में गूगल एड्स लगा सकते हैं. इसके बाद आपकी सारी वीडियो में एड्स दिखना शुरू हो जाएगा जिसके बदले आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से पैसे दिए जाते हैं.

अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करें

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि लाइव स्ट्रीमिंग से पैसा कैसे कमाए? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जो बड़े-बड़े गेमिंग यूट्यूब पर है वह लाइव स्ट्रीम के माध्यम से ही खूब सारे पैसे कमा रहे हैं.

अगर आपने कभी किसी बड़े यूट्यूब के लाइव स्ट्रीम देखी होगी तो आपने नोटिस किया होगा कि उसके लाइव स्ट्रीम के स्क्रीन पर पेटीएम नंबर या फिर गूगल पर नंबर दिखाई देता है वह लोग वहां पर अपना नंबर इसलिए डालते हैं ताकि वहां से उसे डोनेशन मिल सके. सभी गेमिंग यूट्यूब पर की मेन इनकम शोध डोनेशन ही होता है.

और जब कोई भी व्यक्ति कुछ पैसा डोनेट करता है तो उसका नाम कुछ देर के लिए स्क्रीन में  दिखाई देता है.  और वह यूट्यूब पर उस व्यक्ति का नाम लेता है. तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपना नाम अपने फेवरेट यूट्यूब पर से बुलवाने के लिए लाइव स्ट्रीम के समय पैसा डोनेट कर देते हैं. 

 तो अगर आप भी  गेम खेलते हैं और उसे रिकॉर्ड करके यूट्यूब में अपलोड  करते हैं और आपकी लोकप्रियता बढ़ती है तो आप भी अपने गेमिंग युटुब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हैं.

Product  को Promote करके

 दोस्तों अगर आपके गेमिंग युटुब चैनल में सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ती है तो धीरे-धीरे कई ब्रांड  की तरफ से  उसके प्रोडक्ट को आपको प्रमोट करने का मौका मिलता है.

 अगर आप एक गेमिंग यूट्यूब पर हैं तो आपको मोबाइल फोन हेडफोन माइक्रोफोन गेम लैपटॉप जैसे बड़े बड़े ब्रांड की तरफ से आपको प्रोडक्ट प्रमोट करने का मौका मिलता है जिसके बदले वह आपको पैसे देते हैं.

 आप अपने हिसाब से उन ब्रांड के साथ डील करके अपना चार्ज कर सकते हैं.  अगर आपके सब्सक्राइबर मिलियन में पहुंच जाते हैं तो बड़े बड़े ब्रांड आपके पास खुद अपने ब्रांड प्रमोट कराने के लिए आएगी जिसके बदले वह आपको लाखों रुपए दे सकती है.

Sell Products

आप अपने चैनल के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं.  इसके लिए आपको किसी भी एपलेट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं जिसके बदले आपको कमीशन मिलेगा.

 इसके लिए आपको अमेज़न या फिलिपकार्ड जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना है और वहां के प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक क्रिएट करना है और अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर  डालनी है.  

अब अगर कोई भी व्यक्ति उसे फ्लाइट लिंक से जो भी प्रोडक्ट परचेज करेगा तो उसके बदले आपको उस इकॉमर्स वेबसाइट के तरफ से अच्छा खासा कमीशन भी मिलेगा.  लेकिन हर प्रोडक्ट की कमीशन अलग अलग होगा.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था गेमिंग यूट्यूब चैनल कैसे स्टार्ट करें और गेमिंग युटुब चैनल से पैसे कैसे कमाए. आशा करता हूं कि आपको गेमिंग युटुब चैनल स्टार्ट करने के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी. 

और उम्मीद करते हैं कि गेमिंग यूट्यूब चैनल कैसे स्टार्ट करें यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और अगर अच्छा लगा  हो तो अपने दोस्तों या रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें.